ढटवाल: विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को हरे रंग से लाल रंग के चश्मे से विकास नहीं दिख रहा: हिमुडा डायरेक्टर राजेश बन्याल
कांग्रेस पार्टी के नेता एवं हिमुडा डायरेक्टर इंजीनियर राजेश बन्याल ने बिझड़ी में पत्रकार वार्ता के दौरान बड़सर विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 400 करोड रुपए के विकास कार्य इस विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा करवाए जा रहे हैं। जिनमें 136 करोड़ की पेयजल योजना,17 करोड रुपए का मिनी सचिवालय बनकर तैयार है।