शेरगढ़: शेरगढ़ में बस पर फायरिंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया, डीएसटी जोधपुर ग्रामीण और शेरगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
डीएसटी एवं पुलिस थाना शेरगढ़ की संयुक्त टीम ने निजी बस पर फायरिंग और अवैध वसूली की धमकी देने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद की गई। ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया कि थाना शेरगढ़ क्षेत्र के ग्राम देड़ा के पास बस रूट को लेकर हुए विवाद में आरोपी बुद्धसिंह व साथियों ने हमला किया था।