सोनबरसा: चिलरी में दर्दनाक हादसा, भात पकाते समय मासूम बच्ची हांडी में गिरी, हालत नाज़ुक
चिलरी गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जब एक महिला अपने घर में भात पका रही थी। इसी दौरान उसकी मासूम बच्ची अचानक फिसलकर गरम हांडी में गिर गई। हादसे में बच्ची बुरी तरह झुलस गई है, जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।