बैरिया: रानीगंज स्थित श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी वेतन न मिलने से अनिश्चितकालीन धरने पर
Bairia, Ballia | Sep 16, 2025 रानीगंज स्थित श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारी दो महीने से वेतन न मिलने के कारण मंगलवार की दोपहर 12 बजे से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। जुलाई और अगस्त माह का वेतन बकाया होने से उनमें भारी आक्रोश है। शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने 3 सितंबर को ही प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था, और 9 सितंबर से कक्षाएं व प्रशासनिक कार्य ठप हैं।