कुकड़ू: झुंड से भटका हाथी पहुंचा बाकारकुड़ी, किसानों की चिंता बढ़ी
कुकडू प्रखंड के बाकारकुड़ी गांव में झुंड से बिछड़ा हुआ एक जंगली हाथी पहुंच गया गया है. गांव में हाथी आने से किसानों की चिंता बड़ गई हैं. दिन के उजाले में ही हाथी किसानों के खेत में लगे पक्के हुए धान को अपना निवाला बना रहा है. साथ ही रौंद कर बर्बाद कर दे रहा है. किसान सुबोध सिंह ने बताया किसानों का खेत में लगे धान की फसल पक कर तैयार हो चुकी है. किसान पके हुए