पीपलदा: छूआरी धाम के निकट पार्वती नदी में डूबे 4 युवकों के शव मिलने से रेस्क्यू खातोली कस्बे में पसरा मातम
Pipalda, Kota | Sep 23, 2025 जिले के खातोली थाना इलाके के छूआरी पार्वती नदी में डूबे चारों किशोरों के शव को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लिए वही खातोली कस्बे में मातम पसरा हुआ है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार दोपहर मंगलवार दोपहर 2 बजे बताया कि सोमवार को नहाते समय छुआरी धाम पार्वती नदी में चार किशोर बह गए थे घटना के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कोटा से पहुंची एनडीआरएफ