गोला गोकरणनाथ: गोला तहसील क्षेत्र के कुकरा में अतिक्रमण किए मकान व दुकानों पर नए साल में चल सकता है कानून का बुलडोजर
कुकरा में अतिक्रमण किए मकान व दुकानों पर नये साल में चल सकता है कानून का बुलडोजर।गोला एसडीएम के आदेश के अनुपालन में प्रधान प्रतिनिधि इरफान पठान (पम्मी)के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण को किया गया चिन्हित अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप।एसडीएम गोला के जारी आदेश बीते4 दिसंबर को पत्रांक संख्या- 62 62- के अनुपालन में नायब तहसीलदार ताहिर परवेज,कानूनगो प्रेम सिंह,