महेशपुर: महेशपुर प्रखंड के करा छतर गांव में गुरुवार को मोहन राय के नेतृत्व में शहीद मां तारामणि देवी की 11वीं शहादत दिवस मनाया।
महेशपुर प्रखंड के करा क्षेत्र गांव में गुरुवार को मोहन राय के नेतृत्व में शहीद मां तारामणि देवी की 11वीं शहादत दिवस मनाया गया मिलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के कुंदन सिंह गिरधारी सिंह राकेश राय अभिमन्यु राय शहीद दर्जनों सदस्य ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए 1 मिनट का मौन धारण किया मोहन राय ने बताया कि घटवार घटवार 1913 एवं 1938 के जाति