गांव बाल छप्पर में गोली चलाने के आरोप में 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
अपराध शाखा -1 की टीम ने 11 फरवरी को गांव बाल छप्पर में गोली चलाने के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,28फरवरी शुक्रवार शाम 4बजे जानकारी देते हुए प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि 27फरवरी बीती रात के समय थाना छप्पर में बस अडडा के नजदीक मुखबरी के आधार पर एक नौजवान युवक अनिकेत पुत्र रविन्द्र कुमार वासी सरस्वतीनगर को एक अवैध देशी पिस्टल, 2मैगजीन व 7 जिंदा रौंद