जौनपुर: जौनपुर में माताओं ने रखा जीतिया व्रत, घाटों पर हुआ पूजा-पाठ
शहर से ग्रामीण इलाकों में रविवार की दोपहर करीब 3 बजे से गोमती नदी के किनारे घाट पर जीतिया पर्व के लिए पूजा पाठ किया गया। जौनपुर शहर के पुरानी बाजार मोहल्ले में स्थित गोकुल घाट पर जीतिया पर्व पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया। इसके पूर्व बाजारों में जितिया पर्व को लेकर भारी रौनक देखी गई