निम्बाहेड़ा: मांगरोल में कृषि विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध यूरिया के 420 बैग किए जब्त
निम्बाहेड़ा उपखंड के मांगरोल कस्बे में कृषि विभाग की टीम ने उर्वरक भंडारण और वितरण की सख्त निगरानी के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। औचक निरीक्षण के दौरान हरि मांगरोल फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के गोदाम से कुल 420 संदिग्ध यूरिया के बैग बरामद हुए। इनमें विभिन्न कंपनियों के बैग मिले, जिनके पुनर्भरण कर तकनीकी यूरिया बनाए जाने की आशंका है।