नादौन: गगाल में स्कूटी और कार की टक्कर, हादसे में स्कूटी सवार की टांग टूटी, मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
नादौन हमीरपुर फोरलेन पर गगाल गांव में बस स्टॉप के नजदीक कार और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार घायल हो गया।कार चालक सहित अन्य लोगों ने घायल को नादौन अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर की ओर से आ रही अल्टो कार और स्कूटी की टक्कर होने से स्कूटी सवार की टांग फ्रैक्चर है।