गढ़ाकोटा: दशहरा मैदान में विधानसभा स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रतनारी, सिमरिया, बंदिया और बजरंग वार्ड की टीमें जीतीं
दशहरा मैदान में चल रही विधानसभा स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन सोमवार को 8 टीमों के बीच मैच खेले गए। जिनमें बंदिया एवं रमना , नौजवान बुजुर्ग इलेवन एवं बजरंग वार्ड, रमना, एवं सिमरिया, रतनारी एवं छुल्ला के बीच मैच खेले गए। जिसमें रतनारी, सिमरिया, बंदिया, एवं बजरंग वार्ड की क्रिकेट टीमें मैच जीती। अंपायर बुग्गन पठान, दिब्बू पटेल, स्कोरर सतीश