धौलाना: पिलखुवा के गांव खेड़ा में तारों से निकली चिंगारी से तीन बीघा फसल जलकर राख, दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
Dhaulana, Hapur | Apr 21, 2024 पिलखुवा के खेड़ा गांव निवासी पवन कुमार के खेत में गेहूं की पकी फसली खड़ी थी। खेत के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। रविवार दोपहर अचानक तारों से निकली चिंगारी से फसल में आग लग गई। ग्रमीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।