गोहाना: रुखी गांव में सीआईएसएफ के पूर्व कर्मचारी के घर हुई चोरी
बरोदा थाने के रुखी गांव में सी.आई.एस.एफ. की एक पूर्व कर्मचारी के घर चोरी हो गई। चोर उसके घर के ताले तोड़ कर 40 हजार रुपए का कैश और सोने की एक चेन चुरा कर ले गया। पुलिस ने उसके बयान पर अज्ञात चोर पर केस दर्ज कर लिया। दर्शना चहल पत्नी सतबीर चहल सी.आई.एस.एफ. में कार्यरत रह चुकी है। उसने बरोदा थाने की भैंसवान खुर्द गांव की चौकी को दिए बयान में कहा कि उसका एक मका