कोलायत: कोलायत क्षेत्र में सर्दी के मौसम का घना कोहरा छाया रहा, NH 11 पर रफ्तार थमी, लोगों के बीच परेशानी बढ़ी
कोलायत क्षेत्र में मंगलवार सुबह सर्दी के सीजन का पहला घना कोहरा छा गया। अलसुबह से ही कोलायत कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में कोहरे की सफेद चादर फैल गई, जिससे पूरे क्षेत्र में ठिठुरन का अहसास बढ़ गया। खेत–खलिहान, सड़कें, पेड़–पौधे और रिहायशी इलाके कोहरे में ढके नजर आए।कोलायत, झझु, हाडला, गोविंदसर सहित आसपास के गाँवो मे कोहरा छाया रहा।