फतेहपुर: कुड़वारी गांव के महिपाल सिंह को डकैती के बाद जीजा-साले की हत्या के मामले में 41 साल बाद FTC कोर्ट से किया गया दोषमुक्त
फ़तेहपुर जिले के गाजीपुर के कुड़वारी गांव के महिपाल सिंह को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने 1984 में डकैती के बाद जीजा साले की हत्या के मामले में दोष मुक्त किया है। 41 साल बाद फैसले के बाद जहां महिपाल सिंह के परिजनो ने खुशी जाहिर की। वहीं अधिवक्ता रमा शंकर राव ने बताया कि 22.09.1984 को गया प्रसाद के घर डकैती पड़ी। सूरजभान और झग्गु ने गया प्रसाद और उसके साले भूसा की हत्या