कुंडहित: सिमलकोंदा गांव के ग्रामीणों को 4 महीने से राशन नहीं मिला, ग्रामीण पहुंचे प्रखंड कार्यालय
सिमलकोंदा गांव के ग्रामीणों को चार महीना से राशन नहीं मिलने पर मंगलवार को दोपहर 12:00 डिलर के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया। बताते चले की सिमलकोंदा खुदा के दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर स्वयं समूह बनियाडांगाल राशन डीलर पर लिखित शिकायत दिया। वहीं ग्रामीण सयलन घोड़ोई संतोष घोष,आलोक घोष,राम कोड़ा, बुलबुल घोष,बापी घोड़ोई,भोलेनाथ