बुरहानपुर नगर: शाहपुर में पडवे के अवसर पर हेलो की टक्कर का आयोजन किया गया
बुधवार दोपहर 2:30 बजे से शाहपुर में पडवे के अवसर पर हेलो की टक्कर का आयोजन हुआ। यहां पर आसपास के गांव से बड़ी संख्या में हेला मालिक अपने हेलो को लेकर पहुंचे जोड़ी फिक्स होने पर टक्कर कराई गई। समिति की ओर से विजेता हेले के मालिक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यहां पर हर वर्ष दीपावली के अवसर पर मेले का आयोजन हुआ।