कैराना: कांधला में बुढ़ाना मार्ग पर पुआल से लदी ट्रॉली पलटी, दबने के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए
कांधला थाना क्षेत्र के बुढ़ाना मार्ग पर पुआल से लदी ट्रॉली पलट गई। बताया जा रहा है कि ट्रॉली पलटने से वहां से गुजर रहे तीन लोग पुआल के नीचे दब गए। इसी के चलते आसपास मौजूद लोगों में अफरा—तफरी मच गई और पुआल के नीचे दबे लोगों को बामुश्किल बाहर निकाला गया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।