नीमच: नारकोटिक्स विंग कार्यालय में घुसा 7 फीट लंबा धामन सांप, सर्पमित्र प्रकाश बंजारा ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
नीमच के जेतपुरा फंटे पर स्थित नारकोटिक्स विंग कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब करीब 7 फीट लंबा एक विशालकाय सांप परिसर में घुस आया। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना सर्पमित्र प्रकाश बंजारा को दी। सर्पमित्र बंजारा तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया।