बालूमाथ: उड़ते धूलकण से परेशान ग्रामीणों ने बनियों ग्राम के पास किया सड़क जाम, प्रशासन के आश्वासन पर जाम हटाया
बालूमाथ–हेरहंज मार्ग पर स्थित बनियो ग्राम के पास कोयला लदे वाहनों से उड़ते धूलकण से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक सड़क जाम कर दिया। जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और मालवाहक वाहनों का यातायात ठप हो गया।ग्रामीणों का आरोप है कि कोयला वाहनों के तेज रफ्तार से गुजरने के लोग स्वास्थ्य के साथ कई समस्याओं से गुजर रहे है