विजयराघवगढ़ में शासकीय उचित मूल्य दुकान से जुड़ा भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। छह वार्डों के गरीबों के राशन पर खुलेआम डाका डालने के आरोप हैं। न दुकान का सही पता, न रेट लिस्ट और न ही पारदर्शिता — फिर भी वर्षों से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आरोप है कि दुकान महिला के नाम पर दर्ज है, लेकिन संचालन कोई और कर रहा है। शिकायत के बाद दबाव बनाने का