तुलसीपुर: राप्ती नहर की सरकारी जमीन पर यूकेलिप्टस पेड़ों की कटान नहीं थम रही, एक माह में चार बार लगभग 100 पेड़ कटे
सोमवार 3 बजे जानकार के अनुसार कोतवाली जरवा अंतर्गत ग्राम पिपरी लौकी खुर्द और संग्रामपुर हलौरा के मध्य राप्ती नहर पर लगे मोटे-मोटे यूकेलिप्टस के लगभग सौ पेड़ों की कटान एक माह में चार बार हो चुकी है।जिससे स्थानीय कोतवाली व राप्ती नहर के कर्मचारी के कार्यों व निगरानी पर सवाल उठ रहे हैं