रविवार को चकाई प्रखंड के पिपरा पघार गांव में रविदास महासंघ का बैठक आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रमुख कांग्रेस दास एवं बालेश्वर दास ने संयुक्त रूप से की. बैठक में संगठन की मजबूती एवं विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.
चकाई: पिपरा पघार गांव में रविदास महासंघ की बैठक हुई आयोजित - Chakai News