गेवरा खदान के बाहर ठेका श्रमिकों को बोनस दिलाने के लिए हुआ संघर्ष
Dipka, Korba | Sep 29, 2025 सोमवार की सुबह 11 बजे गेवरा परियोजना के मेंन गेट श्रमिक चौक पर संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान पर गेवरा क्षेत्र के विभागीय एवं ठेकेदारी मजदूरों को बोनस हेतु संघर्ष में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार एवं धन्यवाद दिया गया। विभागीय एवं ठेकेदारी मजदूरों को सम्मानजनक बोनस के लिए बधाई दिए और विश्वास दिलाए कि ठेकेदारी मजदूरों को भी पूजा बोनस अवश्य मिलेगा ।