लक्ष्मीपुर: गिद्धौर में जीविका की सीएलएफ बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान
जीविका गिद्धौर के तत्वावधान में शनिवार को सीएलएफ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। बैठक का संचालन बीपीएम रणधीर कुमार ने किया। उक्त जानकारी 6 बजे दी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग व पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से फाइलेरिया के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी दी गई।