सिरसा: रोड़ी बाजार में पैकिंग एवं डिस्पोजल एसोसिएशन के धरने पर पहुंचे नगर परिषद चेयरमैन, सुनीं समस्याएं
Sirsa, Sirsa | Sep 16, 2025 रोड़ी बाजार में पैकिंग एवं डिस्पोजल एसोसिएशन के धरने पर आज नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप पहुंचे हैं और उनकी समस्याएं सुनी है। नगर परिषद चेयरमैन ने बताया कि आज एसोसिएशन की मांगों को सुनने के लिए पहुंचे हैं।उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।