सांचोर: नर्मदा कैनाल में दो बालिकाओं की मौत, भामाशाहों ने रेलिंग और दीवार का निर्माण शुरू कराया
सांचौर के निकट नर्मदा मुख्य कैनाल में दो बालिकाओं की डूबने से हुई मौत के बाद, भामाशाहों ने शुक्रवार दोपहर 2बजे नहर पर रेलिंग और दीवार का निर्माण कार्य शुरू करवाया है। यह घटना दो दिन पूर्व सिद्देश्वर से गुजर रही नर्मदा मुख्य कैनाल में हुई थी, जहां दो बालिकाओं की नहर में डूबने से मृत्यु हो गई थी। इस हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया था।