हनुमानगढ़: जिले में भाखड़ा प्रणाली की नहरों का रेगुलेशन जारी, 17 से 25 दिसंबर तक रहेगा प्रभावी, किसानों को मिलेगा सिंचाई पानी
हनुमानगढ़ जिले में जल संसाधन भाखड़ा सिधमुख रेगुलेशन खंड की ओर से भाखड़ा प्रणाली की नहरों का वरीयताकर्म जारी कर दिया गया है। यह रेगुलेशन 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। प्रत्येक नहर को 8 दिन पूरी क्षमता से चलने के बाद बंद कर दिया जाएगा। नहरों का रेगुलेशन जारी होने से किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई पानी मिल सकेगा।