महाराष्ट्र के रत्नागिरी स्थित गोगटे–जोगलेकर कॉलेज के 36 विद्यार्थियों का दल अपने शिक्षकों के साथ रविवार दोपहर 3:00 ग्यारसपुर पहुंचा और माला देवी मंदिर, हिंडोला तोरण, बाजरा मठ, आठ खम्मा व ढैकीनाथ बुद्ध स्तूप सहित प्राचीन स्मारकों का भ्रमण किया।कॉलेज के प्रोफेसर निनंद तेंदुलकर ने बताया कि ये इमारतें 9वीं–10वीं शताब्दी की हैं।