कपासन में 868 यूरिया बैग का आधार कार्ड से हुआ वितरण,भारी भीड़ के चलते पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत कृषि विभाग कपासन के वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक पारसमल रेगर ने गुरुवार शाम 4 बजे दी जानकारी में बताया कि कपासन क्षेत्र में रबी फसल में यूरिया की सप्लाई मांग के अनुसार हो रही है विगत दो सप्ताह में कपासन में लगभग 15 हजार यूरिया बैग प्राप्त हो चुके हैं ।