जशपुर: पत्थलगांव अस्पताल से नवजात शिशु को फर्जी तरीके से दंपति देने के मामले में विधायक गोमती साय का बयान आया
पत्थलगांव अस्पताल से नवजात शिशु को फर्जी तरीके से गोदनामे एक दमपत्ति को सौपने का मामला उजागर हुआ है। जिसमे इलाज के बहाने हॉस्पिटल की नर्स ने नवजात बच्ची को माता-पिता से लेकर फर्जी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा कर कोरबा निवासी दंपत्ति को अवैध रूप से सौंप दिया। जिसके बाद माता पिता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपिया नर्स व दंपत्ति को गिरफ्तार