मेदिनीनगर (डालटनगंज): जिले में मइया सम्मान योजना के लाभुकों को 13वीं किस्त के लिए अभी और करना होगा इंतजार, इस सप्ताह के अंत तक है उम्मीद
पलामू जिले के मइया सम्मान योजना के लाभुकों को 2,500 रुपये मिलने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। आवंटन के अभाव के कारण अब तक यह राशि लाभुकों के खातों में नहीं भेजी जा सकी है। सामाजिक सुरक्षा के निदेशक नीरज कुमार रविवार की सुबह करीब साढ़े 11बजे बताया कि अभी तक आवंटन नहीं मिला है, लेकिन विभाग इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।