जैतहरी: अनुपपुर-जैतहरी मार्ग पर सड़क में दरारें, हादसों का खतरा - प्रशासन मौन#जनसमस्याओं
जिले के अनुपपुर-जैतहरी मार्ग पर बनी दरारें और गड्ढे अब बड़े हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। यह सड़क न केवल अनुपपुर और जैतहरी के बीच महत्वपूर्ण कड़ी है, बल्कि रोज़ाना सैकड़ों वाहनों की आवाजाही का मुख्य मार्ग भी है। बावजूद इसके, सड़क की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, और जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।