नगर के जगदेवगंज में मंगलवार रात शुरू हुई श्री खाटू श्याम की भव्य भजन संध्या श्रद्धा व भक्ति के वातावरण में श्रद्धालु देर रात तक झूमते नजर आए और पूरा परिसर जय श्री श्याम के जयकारों से गुंजायमान रहा,भजन संध्या में मुख्य गायक संजय मित्तल के साथ गोविंद शर्मा (जयपुर), निशा शर्मा (जयपुर) एवं अमित पारिक (मकसी) ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं।