छौड़ाही: एकांबा पंचायत में कृषि वैज्ञानिक और अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के द्वारा मधुराज शुगर फ्री धान देखने पहुंचे
गुरुवार को लगभग 5:00 बजे में एकंबा पंचायत में छत्तीसगढ़ की कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मनीष कुमार और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर केशव ने पंचायत के किसान सलाहकार अनीश कुमार के यहां मधुराज शुगर फ्री धान को देखने पहुंचे।उन्होंने बताया 52 से 55 ग्लाइसेमिक इंडेक्स वैल्यू वाली धान हाइब्रिड से बेहतर, जो इसका चावल शुगर होने वाले मरीज को