मझौलिया: सिकरहना नदी में लापता किशोर अयूब का तीन दिन बाद मिला शव, परिजनों में कोहराम
मझौलिया प्रखंड के बरवा सेमरा घाट पंचायत में शुक्रवार को सिकरहना नदी में डूबे 12 वर्षीय अयूब का शव रविवार सुबह बरामद किया गया। शव पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में नदी के पानी में तैरता मिला। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अयूब के रूप में की।मृतक के पिता असफाक आलम ने बताया कि किसी व्यक्ति ने नदी में शव देखने के बाद।