सारठ: पालोजोरी मार्ग पर सारठ कब्रिस्तान के पास नाले में घुसा ऑटो, चालक बाल-बाल बचा
Sarath, Deoghar | Oct 31, 2025 पालोजोरी मार्ग पर सारठ कब्रिस्तान के पास शुक्रवार रात 9 बजे सड़क किनारे बने नाले में एक ऑटो अनियंत्रित होकर घुस गया व चालक बाल-बाल बच गए। चालक मनोज ठाकुर ने बताया कि वो देवघर से चितरा थाना का ठाढ़ी गांव आया था और लोगों को छोड़कर लौट रहा था। तभी रात होने व सामने से आ रहे वाहन के हेडलाइट की चकाचौंध से सामने नहीं दिखा व ऑटो नाले में घुस गया। चालक काफी परेशान था