बबेरू: दर्जनों गांव में अन्ना पशुओं से परेशान किसानों की समस्या को लेकर समाजसेवी ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Baberu, Banda | Nov 26, 2025 बबेरु क्षेत्रीय समाजसेवी पीसी पटेल के द्वारा आज बुधवार की दोपहर बबेरू तहसील पहुंचकर अन्ना पशुओं से परेशान किसानों की समस्या को लेकर नायब तहसीलदार मनोहर सिंह, को ज्ञापन दिया है, और औग़ात कराया कि बबेरू तहसील क्षेत्र आहार , मिलाथू,पल्हरी, शिव सहित दर्जनों गांव मे अन्ना पशुओ के द्वारा किसानों की फसल ख़राब कर रहे, जिससे अन्ना पशुओ को गौशाला मे संरक्षित कराया जाये।