मरवाही: बेंदरचुवा एवं पीथमपुर के मध्य वन विभाग के वृक्षारोपण क्षेत्र से चैनलिंक तार जाली चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
मरवाही वन मण्डल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र के कोडगार रेंज में पदस्थ वनपाल रमेश रजक ने थाना पेंड्रा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि बेंदरचुवा वन कक्ष क्र. 2355 एवं पीथमपुर वन कक्ष क्र. 2361 में वर्ष 2025 में किए गए वृक्षारोपण की सुरक्षा के लिए लगाई गई चैनलिंक जाली (तार जाली) चोरी हो गई।