गल्ला मंडी परिसर में जलपूर्ति के लिए अंडर ग्राउंड पानी की पाइप लाइन टूट जाने से भारी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। मंडी परिसर और आसपास की सड़कों पर पानी भर जाने के कारण यहां आने वाले किसानों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में आए किसानो ने बताया कि यह समस्या पिछले करीब एक सप्ताह से बनी हुई है।