छतरपुर: ईशानगर में अवैध कॉलोनियों का जाल, भूमाफियाओं पर कब होगी कार्रवाई!
ईशानगर में पनप रही अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर कार्रवाई आखिर कब होगी, जबकि इसकी जानकारी शासन प्रशासन को पूर्ण रूप से है। भू माफिया तो इस तरह सक्रिय है कि अब शासकीय भूमि तक भी नहीं छोड़ रहे। ईशानगर के भेलसी रोड, पठादा रोड, रामपुर कुर्रा, सीगोन, छतरपुर रोड, गहरवार, श्रीराम कॉलोनी सहित एक दर्जन से अधिक अवैध कालोनियां पर निर्माण तक हो चुका है।