घुमारवीं: कंदरौर में हादसे में गिरने से व्यक्ति की हुई मौत
कंदरौर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार (37) पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार निवासी लड़यानी, डाकघर लैहड़ीसरेल, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर, बीती रात अपनी रिश्तेदारी में कंदरौर की ओर गया हुआ था। इस दौरान वह अचानक करीब 10 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।