चरखी दादरी: 3 सप्ताह बाद च.दादरी-सीकर बस सेवा कल से दोबारा होगी शुरू, राजस्थान में प्राइवेट बस संचालकों से समय विवाद के चलते थी बंद
सितंबर माह के शुरूआत में हरियाणा रोडवेज दादरी डिपो की बस दादरी से सीकर चलाई गई थी। लेकिन राजस्थान में समय विवाद को लेकर प्राइवेट संचालक इसका विरोध कर रहे थे। यहां तक की रोडवेजकर्मियों के साथ मारपीट तक की गई थी। दो बार हुए विवाद के चलते बीते तीन सप्ताह से बस सेवा बंद थी। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।