इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित है। इसके बावजूद हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से खुले हुए हैं। खास बात यह है कि इस संबंध में जिला प्रशासन या समाज कल्याण विभाग की ओर से अब तक कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी चिंताजनक है।