करौली सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियार धारदार छुरा लेकर घूमते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।थाना अधिकारी यदूवीर सिंह ने शनिवार शाम 6:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में मय जाप्ता द्वारा दौराने गश्त जरिये मुखबिर खास की सूचना पर सोनपुरा पुलिया से आरोपी संजय पुत्र गज्जो उर्फ गजानंद उर्फ गवराम मीना निवासी कौंडर को गिरफ्तार किया गया।