बांसजोर: सिलिंगा बाजार टांड़ परिसर में जल सहिया की अध्यक्षता में बैठक, जल समिति गठन पर दी जानकारी
सिलिंगा गांव में जल सहिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन मंगलवार को बाजार टांड़ परिसर में किया गया, बैठक में सिलिंगा गांव में लगे सोलर जलमिनार की स्थिति की जायजा लिया गया तथा बैठक में ग्रामीणों द्वारा बतलाया गया कि सिलिंगा क्षेत्र के कई क्षेत्रों में सोलर जलमिनार खराब किसी न किसी कारण से पड़ा हुआ है तथा ग्रामीणों समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।