जवाईबांध रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्यों का राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ZRUCC सदस्य विनोद पारख ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर व्यवस्थाओं काजायजा लिया,स्टेशन मास्टर व यात्रियों से मुलाकात कर आरही समस्या को लेकर चर्चा की गुरुवार करीब 2:बजे विनोद पारख ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने पर स्टेशन पर श्रमदान कर स्वस्थ भारत मिशन का संदेश दिया