बानो: बानो क्षेत्र में बलात्कार के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 12 बोर की बंदूक और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद
Bano, Simdega | Nov 26, 2025 बानो थाना क्षेत्र में बलात्कार के मामले के मुख्य आरोपी प्रदीप समद को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पूछताछ में उसके गैंग के बारे में जानकारी मिली,जिसके बाद उसके तीन साथी– दिलीप लुगुन,सुलेमान आईन्द और निर्मल लोंगा को भी गिरफ्तार किया गया, आरोपियों की निशानदेही पर दो 12 बोर की बंदूक और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए, बलात्कार और आर्म्स एक्ट दोनों मामलों में सभी आरोपी जेल ।